लातेहार, सितम्बर 16 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने सोमवार को छिपादोहर मंडल का दौरा किया। इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। छिपादोहर बाजार स्थित रामनवमी मंडप में सांसद को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने तीसरी रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना के तहत छिपादोहर रेलवे स्टेशन को हटाने की संभावित योजना पर चिंता जताई। ग्रामीणों ने सांसद से आग्रह किया कि रेलवे लाइन पूर्व की तरह ही बनी रहे, ताकि क्षेत्र की सुविधा और संपर्क व्यवस्था प्रभावित न हो। इस पर सांसद कालीचरण सिंह ने आश्वासन दिया कि उन्होंने यह मुद्दा लोकसभा सत्र में उठाया है और आगे भी संसद में इसे मजबूती से उठाते रहेंगे, ताकि स्थानीय जनता के हितों की रक्षा हो सके। मौके पर कन्हाई सिंह,अमलेश सिंह,छोटू राजा,मुना ग...