बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया, संवादाता। जिले में सांसद एवं विधायक निधि से संचालित विकास कार्यों की धीमी गति और लापरवाही पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सख्त नाराजगी जताते हुए कार्य को समय से और मानक के तहत पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। सोमवार की देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। डीएम ने सांसद निधि (सलेमपुर) के तहत वर्ष 2023-24 में 12 कार्य अधूरे मिलने तथा सीएचसी बलभरिया में निर्माण कार्य प्रगति पर तो है, लेकिन देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। बैठक में डीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्था को 75 फीसदी भुगतान कार्य प्रगति पर होने के बाद और शेष 25 फीसदी भुगतान कार्य पूर्ण होने के बाद ही किया जाना है। ऐसे में कार्य में लापरवाही मिली तो उनके...