धनबाद, दिसम्बर 21 -- बरोरा, प्रतिनिधि। श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम के मुख्य आचार्य पंडित आशीष पांडे के आकस्मिक निधन पर शनिवार की देर शाम चिटाही स्थित धनबाद सांसद ढुलू महतो के आवास परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में धनबाद सांसद ढुलू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, रामराज मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सैंकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. आशीष पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। धनबाद सांसद व बाघमारा विधायक ने कहा कि स्व. आशीष पांडे का इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ कर चले जाना बहुत ही दुःखद घटना है। रामराज मंदिर में उनकी कमी हमेशा खलेगी। श्रद्धांजलि सभा में धनबाद सांसद व बाघमारा विधायक के अलावे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंदन महतो, भरत म...