रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सांसद अजय भट्ट ने संजय वन में सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से संजय वन के सौंदर्यीकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कुमाऊंनी शैली में बनने वाले संजय वन के मुख्य द्वार के जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संजय वन का शीघ्र मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार की सुबह अचानक सांसद अजय भट्ट रुद्रपुर रामपुर रोड स्थित संजय वन पहुंचे। जहां उन्होंने संजय वन में सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संजय वन के प्रति पर्यटकों के आकर्षण को देख संतोष व्यक्त करते हुए संजय वन का और विस्तार करने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 74 लाख रुपए की लागत स...