संभल, जून 1 -- गुन्नौर क्षेत्र के गांव विजुआ नगला के 17 वर्षीय फैजान मलिक की एक विषैले सांप के काटने से दुखद मौत हो गई। फैजान पिछले लगभग एक साल से सांपों का रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे थे और उन्हें क्षेत्र में 'सांपों का मसीहा कहा जाता था। सोशल मीडिया पर उनके सांप पकड़ने के वीडियो काफी लोकप्रिय थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव में एक विषैला सांप देखा गया था, जिसकी सूचना मिलते ही फैजान उस स्थान पर गए। वहां सांप ने उनके दाहिने हाथ को काट लिया। परिवार और ग्रामीणों की मदद से उन्हें गुन्नौर सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल संभल रेफर किया गया। इलाज के दौरान फैजान की मौत हो गई क्योंकि सांप का विष पूरे शरीर में फैल चुका था। फैजान के पिता इकबाल मलिक ने बताया कि बचपन से ही उनका बेटा जानवरों से बहुत लगाव रखता था...