बिहारशरीफ, जून 18 -- सांप निकालने का झांसा देकर बुलाया और पीटकर मार डाला हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्रसराय गांव की घटना घर से सांप निकालने का काम करता था युवक परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर करायी एफआईआर फोटो: हिलसा01-हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्रसराय गांव के खंधा में बुधवार को जांच करती पुलिस। हिलसा (नालंदा), निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलभद्रसराय गांव के खंधा में बुधवार की सुबह युवक की लाश बरामद की गयी। मृतक 35 वर्षीय कुणाल सपेरा था। वह घर-घर जाकर सांप निकालने का काम करता था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने घर से सांप निकालने का झांसा देकर बुलाया और लाठी व धारदार हथियार से पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को खंधे में फेंक दिया। मृतक की मां ने गांव के ही राजीव रविदास व राजू रविदास पर हत्या करने का आरोप लगाकर ...