लोहरदगा, जून 18 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गोपालगंज गांव में एक कुएं में मौजूद सांप को देखने की उत्सुकता में कुएं में गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय पांडे उरांव मंगलवार को दोपहर 12 बजे गांव के ही समीप एक कुआं में सांप देखने गया था। कुआं के अंदर अजगर सांप था। इसे और कई लोग देख रहे थे। इसी दौरान पांडे इधर-उधर होने में फिसलकर गिर गया। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट लगी। उसकी मौत कुआं में ही हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पांडे दो ही दिन पहले दूसरे प्रदेश से कमाकर लौटा था। उसके चार बेटे और दो बेटी हैं। अचानक उसकी मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अब उसकी पत्नी सीरिया के सामने परिवार के लालन-पालन की जिम्मेवारी आ गई है।

हिंद...