भभुआ, अक्टूबर 4 -- वर्षा के पानी के साथ चैनपुर के विभिन्न गांव-बधार में आ गए सांप हाटा शहर के शिव मंदिर के पास शुक्रवार की रात में सांप ने वृद्ध को डंसा (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। सांप के डंसने से शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के हाटा शहर के एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक 55 वर्षीय श्रीकिसुन पासी हाटा शहर के निवासी थे। ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने घर में मवेशियों को चारा डालने के लिए भूसा निकालने के लिए गए थे। इसी दौरान सांप ने उनके हाथ में डंस लिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए। लेकिन, सांप का विष उनके शरीर में फैल जाने से उन्हें बचाया नहीं जा सका और शुक्रवार की रात 10:30 बजे उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से चैनपुर के कई गांव-बधार में सांप आ गए हैं। हालांकि खेत-बधार में वर्षा का...