औरंगाबाद, अगस्त 28 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि औरंगाबाद सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लपुरा गांव में सांप के डंसने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना के यारी गांव निवासी सर्जुन मिस्त्री की 27 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति कुमारी गुरुवार को यारी गांव में खेत में धान सोहनी का काम कर रही थी। इसी दौरान उसे करैत सांप ने डंस लिया। इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो वहां लोगों की भीड़ पहुंच गई। गंभीर हालत में ज्योति कुमारी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतका के दो बच्चे हैं, जिसमें एक पुत्र और एक पुत्री है। महिला चा...