संवाददाता, अक्टूबर 26 -- यूपी के हाथरस में हसायन क्षेत्र के गांव इटरनी में चार दिन पहले सर्पदंश से मृत बच्चे के शव को गुरुवार को देर शाम पुलिस ने गोबर के उपलों और पत्तियों के नीचे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में एक बारह वर्षीय कक्षा चार के छात्र को सोते समय किसी जहरीले जंतु ने काट लिया था। सोमवार की सुबह परिजन बच्चे को चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर गांव चले गए। गांव में बच्चे की सर्प दंश से मौत की आशंका के चलते झाड़-फूंक कर जिंदा करने के लिए बायगीरों ने प्रयास शुरू कर दिए। इसके चलते बच्चे के शव को गांव में तीन दिन तक नीम की पत्तियों, गोबर के उपले में दबाए रखा। इस बीच बायगीर मृतक बच्चे के पैरों पर पेड़ की छोटी-छोटी पत्तियों वाली डाल मारकर जीवित करने का प्रयास करते रहे। बच्चे...