बिजनौर, अक्टूबर 3 -- बिजनौर।जिला अस्पताल का महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़ना मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां अब पीटी-आईएनआर जांच की सुविधा शुरू हो गई है, जिससे सांप के काटने या सर्जरी से पहले खून के थक्के जमने की प्रक्रिया का आंकलन किया जा सकता है। इस जांच की मदद से यह पता चलता है कि खून जमने में कितना समय लगेगा, जिससे इलाज और सर्जरी में आसानी होती है। पहले मरीजों को इस जांच के लिए निजी लैब की दौड़ लगानी पड़ती थी, जहां इसकी कीमत करीब 400 रुपये होती थी। अब यह सुविधा मेडिकल अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में निशुल्क उपलब्ध है। असिस्टेंट प्रोफेसर, पैथोलॉजी लैब डा. वाणी गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, कि प्रति दिन औसतन 15 मरीज इस जांच का लाभ ले रहे हैं। वर्जन: मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जांच से...