मेरठ, सितम्बर 20 -- मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को सांप काटने से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा और सही इलाज के बारे में जानकारी दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि सांप काटने के बाद घबराना नहीं चाहिए क्योंकि भारत में अधिकांश सांप जहरीले नहीं होते। यदि किसी को सांप काटता भी है तो तुरंत निकटतम अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में जाना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर दिया कि सांप काटने के बाद झाड़-फूंक, घरेलू उपचार, या तांत्रिकों के पास जाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से कीमती समय बर्बाद होता है, जिससे जान का खतरा बढ़ जाता है। सही उपचार के लिए एंटी-स्नेक वेनम सीरम ही एकमात्र प्रभावी दवा है, जो सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध होती है। सांप के काटने पर प्रभावित अंग को हिलाना-डुलाना नहीं चाहिए और उसे आराम की स...