बांका, अगस्त 15 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चटमा गांव में सांढ के हमले से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी बुजुर्ग सीताराम सिंह (65) उक्त गांव के रहने वाले हैं। बताया कि सुबह टहलने के लिए रायपुरा चौंक के समीप जा रहे थे। जहां अचानक पीछे से सांढ ने हमला कर दिया। जिससे सिर लहुलूहान हो गया। नाक एवं कुल्हे में गंभीर चोट पहुंची। गांव के कुछ युवक लाठी-डंडा लेकर सांढ को भगाने का काम किया। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंज में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...