संभल, जुलाई 8 -- शहर में आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है। रविवार की देर रात सांड के हमले से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शहर में गोशाला होने के बाद भी आवारा गोवंशीय पशुओं को आतंक बना हुआ है। नगरपालिका व प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रहा है। इसीलिए यह गली मोहल्लों व हाईवे पर लोगों को हमला कर घायल कर रहे हैं। साथ ही हाईवे पर हादसे का सबब बन रहे हैं। रविवार की रात संभलगेट कुम्हार गली निवासी बबली पुत्र सीताराम रात 10.30 बजे शहर से घर आ था। गली के बाहर उस पर एक आवारा सांड ने अचानक हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर लोगों ने बबली को सांड से बचाया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर आ गए। जो बबली को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्...