धनबाद, जनवरी 25 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ बेनीडीह क्वार्टर में रहने वाले सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी सियाराम सोनार पर सांड ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद आनन फानन में परिजनों व स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिए कतरास के एक निजी नर्सिंग होम ले गये। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि लाठी के सहारे अपने आवास से टहलने के लिए सियाराम सोनार बाहर निकले थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान सांढ़ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। जिससे उनका दायां पैर टूट गया। आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त सांढ़ के हमले से कई लोग पूर्व में भी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सांड को पकड़ कर गोशाला भेजने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...