हरदोई, नवम्बर 8 -- सांडी। करीब सात वर्षों से बंद पड़ी पुरानी पीएचसी और किला स्थित अनुप्रयुक्त भवन जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं से गुलजार होने जा रहे हैं। शासन ने दोनों स्थानों पर वैकल्पिक नगरीय पीएचसी संचालित करने की अनुमति दे दी है। नए भवनों के निर्माण तक नगरपालिका इन पुराने भवनों की मरम्मत और साज-सज्जा का कार्य कराएगी। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों स्थानों के लिए फिलहाल दो चिकित्सकों की तैनाती भी कर दी है, जो सीएचसी से संबद्ध रहकर सेवाएं देंगे। सन् 2018-19 में कस्बे से लगभग तीन किलोमीटर दूर आदमपुर सीमा स्थित नव निर्मित सीएचसी पर सांडी की पुरानी पीएचसी का पूरा स्टाफ और उपकरण स्थानांतरित कर दिए गए थे। इसके बाद पुराना पीएचसी भवन वीरान होकर अराजक तत्वों का अड्डा बन गया था। नागरिकों को भी दूर स्थित सीएचसी तक पहुंचने में भारी असुविधा होती थी। आपके अपन...