श्रावस्ती, दिसम्बर 22 -- जमुनहा, संवाददाता। देर रात घर लौट रहा बाइक सवार सड़क पर साड़ से टकरा गया। इससे बाइक पर बैठी दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के परसा डेहरिया निवासी विनोद कुमार (34) पुत्र श्याम सुन्दर रविवार देर शाम को मीना (32) पत्नी इन्द्रजीत व भगवानपुर निवासी प्रियंका (23) पत्नी अर्जुन को बाइक से गिरंट थाना क्षेत्र के रानीसीर से लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान मल्हीपुर थाना क्षेत्र के शिकारी चौड़ा गांव के पास पहुंचते ही बाइक सड़क पर खड़े सांड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीररूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उठाया और एम्बुलेंस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती ...