बहराइच, सितम्बर 5 -- युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया बहराइच,संवाददाता। बौंडी थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की सांड़ से जोर से टक्कर हो गई। हादसे में सांड़ की मौत हो गई। युवक गम्भीर घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। खैरा बाजार निवासी सलामत का बेटा अफजाल(18) गुरुवार देर शाम बाइक से खेत को पापुलर का पत्ता लेने गया था। घर की ओर लौटते समय बौंडी-मरौचा मार्ग के खैरा आरा मशीन के निकट सांड़ से टकरा गया। जिससे सांड़ की मौके पर मौत हो गई और वो गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अफजाल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए। परिजन ने बताया कि अफजाल बाइक से खेत से पापुलर का पत्ता लेने गया था। लौटते समय आरा मशीन के पास सड़क पर घूम रहा आवारा सांड़ से टकरा गया जिससे वो गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए था। मौके पर स...