बदायूं, नवम्बर 24 -- कुंवरगांव। नगर की साप्ताहिक बाजार के पास रविवार को घायल अवस्था में घूम रहे सांड़ का उपचार कराया। सांड़ की नाक में दरांती फंसी हुई थी और उसकी नाक से खून बह रहा था। माना जा रहा सांड़ पर किसी ने दरांती से वार किया था। आसपड़ोस के लोगों ने जब सांड़ को इस हालत में देखा तो इसकी सूचना गोसेवा दल को दी। सूचना मिलते ही गोसेवकों की टीम मौके पर पहुंची। गोसेवकों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया और दोनों की मदद से सांड़ की नाक में से फंसी दरांती को बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घायल सांड़ का उपचार भी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...