फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 19 -- कायमगंज, संवाददाता सांझी महोत्सव के दसवें दिन खाटू श्याम की झांकी के दर्शन कर नगरवासी भाव विभोर हो गए। सड़क पर राक्षसों से लड़ती मां काली के अखाड़े की भी दर्शकों ने जमकर प्रशंसा की। इनके अलावा कृष्ण सुदामा, मां सरस्वती, नारद जी, कुबेर जी और अंधे माता पिता को कंधे पर रखा तीर्थ कराने ले जाते श्रवण कुमार और बुधवार को विश्वकर्मा जयंती पर विश्व के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की भी आकर्षक झांकी निकाली गई। झांकियों को देखने के लिए नगर के अतिरिक्त आस पास के गांवों मुड़ौल, रूटोल, प्रेमनगर, घसिया चिलौली, तीलियां आदि से भी बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ नज़र आई। इस दौरान रवि कौशल, चंदन गुप्ता, शिवम कौशल, गोविन्द रावत, प्रशांत तिवारी, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे। सांझी महोत्सव के अब सिर्फ पांच दिन शेष बचे हैं। दोनों कमेटियों...