प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- सांगीपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुई अनियमित्ता की जांच के लिए जिलास्तरीय टीम मंगलवार को गांव पहुंची। डीएसओ के नेतृत्व में जांच टीम ने शिकायत से संबंधित मामले में पंचायत भवन में एकजुट हुए ग्रामीणों के बयान लिए। बिन्दुवार जांच करने के उद्देश्य से टीम ने गांव का भी स्थलीय निरीक्षण किया। शिकायतकर्ता संजय गिरि ने गांव में संपर्क मार्ग एवं तालाब का बिना निर्माण कराये पैसा निकालने, हैंडपंप की मरम्मत व रीबोर के नाम पर पैसा निकाल लेने की शिकायत ब्लाक स्तर से लेकर जिलास्तर तक की थी। डीएम की तरफ से गांवों में हुई अनिमितता की जांच करने के लिए जिलापूर्ति अधिकारी एवं जेई आरईएएस की दो सदस्यीय टीम गठित हुई थी। मंगलवार को सांगीपुर पहुंचकर पंचायत भवन में ग्रामीणों के बयान दर्ज करने के बाद गांव में पहुंचकर स्थलीय ज...