प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 22 -- बाजार के चौराहे को ही ई-रिक्शा व टेम्पो चालको द्वारा स्टैंड बना दिया गया है। बाजार के भीड़ वाले मुख्य चौराहे को ही वाहन स्टैंड बना लिए जाने से बाजार में हर समय जाम जैसी स्थित बनी रहती है। बाजार का चाहे लालंगज चिलबिला मार्ग को जोड़ने वाला चौराहा हो या फिर राहाटीकर-अठेहा मार्ग को जोड़ने वाला चौराहा दोनों जगहों पर सड़क और चौराहे घंटों खड़े रहने वाले वाहनों से लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। बेतरतीब ढ़ंग से खड़े वाहन व ई-रिक्शा से बनी समस्या को लेकर जिम्मेदार भी अनजान हैं। सांगीपुर थाने के एकदम बगल ही स्थित चौराहे पर ही ई-रिक्शा चालकों की चल रही मनमानी को लेकर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पूर्व में वाहन लालगंज घुइसरनाथ मार्ग पर थाने से आगे खड़े होते थे, लेकिन पिछले लगभग एक साल से ये सभी वाहन थाने और एसबीआई के साम...