बेगुसराय, जनवरी 23 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सांखधाम मंदिर धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक उर्जा का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यह मंदिर अपनी विशिष्ट मान्यताओं, शांत वातावरण व दिव्य अनुभूति के लिए श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध है। केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता भी प्रतीक है। जहां श्रद्धा और विश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यहां हर साल लगभग एक लाख श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मन्नते मांगते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि बसंत पंचमी पर हर साल लगने वाले तीन दिवसीय सांखधाम मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिले। यह बात सिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के निदेशक व न्यू बोर्न शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अरविंद कुमार ने कहीं। वे गुरुवार की रात तीन दिवसीय बसंत पंचमी मेला का फीता उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। उसके बाद चिकित...