चाईबासा, सितम्बर 21 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय पोषण माह देश में हर वर्ष सितंबर महीने में मनाया जाता है। इसके तहत पूरे देश में पोषण जागरूकता, स्वास्थ्य तथा कुपोषण से मुक्ति के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं अभियानों का आयोजन होता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए बेहतर पोषण और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है। उपायुक्त राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अंतर्गत तीन पोषण रथ एवं सेविका स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखा कर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। पोषण रथ एवं सेविका स्कूटी रैली को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया। उपायुक्त ने आगे कहा कि वर्ष 2025 में सही पोषण-स्वस्थ जीवन थीम के तहत आठवां राष्ट्रीय...