गिरडीह, दिसम्बर 18 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। रेफरल अस्पताल राजधनवार में बुधवार को भीबीडी कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र की सहिया, सहिया साथी एवं एएनएम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार इन्दु शेखर एवं मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर अजय कुमार वर्मा के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम, पहचान एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी गई। सहियाओं को मलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत रक्तपट्ट संग्रह एवं मलेरिया कीट जांच की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। वहीं फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दवा खिलाने की विधि की जानकारी दी गई। इसके अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मलेरिया, फाइलेरिया के साथ परिवार नियोजन, सुर...