आरा, सितम्बर 16 -- सहार, संवाद सूत्र। भाकपा माले का मंगलवार को दूसरे दिन बीडीओ के आश्वासन पर सहार प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया। विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से शुरू धरना दूसरे दिन मंगलवार को सहार बीडीओ मनोरमा देवी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। माले ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सहार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना, भाकपा माले और खेग्रामस के बैनर तले आयोजित किया था। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में कथित बीएलए की ओर से दवा-आपत्ति के अंतिम समय में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए आपत्ति दर्ज कराई थी। इसे लेकर भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ से मांग की कि साजिशकर्ता कथित बीएलए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। किसी भी सही मतदाता का नाम मतदाता सूची से बाहर न रहे।...