लखनऊ, अक्टूबर 17 -- विपुल खंड में नगर निगम और एलडीए ने सहारा को दी थी लीज पर जमीन शासन ने शुरू किया मंथन, एलडीए को मिली जमीन की नाप-जोख के निर्देश लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। गोमतीनगर स्थित विपुलखंड में सहारा इंडिया को आवंटित जमीन पर नया विधान भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में शासन स्तर पर मंथन शुरू हो चुका है और एलडीए को पूरी जमीन की नाप-जोख करने के निर्देश दिए गए हैं। विपुलखण्ड में लीज की जमीन पर सहारा इण्डिया ने सहारा शहर का निर्माण कराया था। एलडीए व नगर निगम दोनों ने इसके लिए सहारा को लीज पर जमीन दी थी। लखनऊ नगर निगम ने 170 एकड़ जमीन लीज पर दी थी। 130 एकड़ जमीन लाइसेंस एग्रीमेंट के तहत दी गई थी, जबकि 40 एकड़ जमीन ग्रीन बेल्ट के रूप में को दी गई थी। इसके अतिरिक्त, एलडीए ने भी 75 एकड़ जमीन ग्रीन बेल्ट के रूप में दी थी...