भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित सहारा वृद्धाश्रम में गुरुवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उमंग बाल विकास आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण संस्थान, पटना द्वारा संचालित इस वृद्धाश्रम में 48 बुजुर्ग निवासरत हैं। बुजुर्गों और स्टाफ ने मिलकर गीत-संगीत, नृत्य कर क्रिसमस मनाया। वृद्धाश्रम के अधीक्षक रंजन कुमार एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में आयोजन हुआ। वहीं पटना से सचिव सतीश कुमार ने वीडियो कॉल के माध्यम से बुजुर्गों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...