सुल्तानपुर, जनवरी 14 -- चांदा,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में संचालित सहारा बाल चिकित्सालय में मंगलवार को नवजात की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद जहां अस्पताल को सीज कर दिया था, वहीं जांच पूरी होने पर चिकित्सालय के संचालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मंगलवार की देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा अधीक्षक डॉक्टर आरसी यादव ने चांदा कोतवाली में लिखित तहरीर देकर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । संचालक आकाश मिश्रा पुत्र अंज प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम रामगढ़ थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । बता दे की मंगलवार को चांदा बाजार में स्थित सहारा बाल चिकित्सालय में एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी । इसके बाद शिशु के परिजन द्वारा चिकित्सालय हंगामा खड़ा कर दिया ...