फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के असुआ की माया देवी एवं उनके दो बच्चे इस सर्दी में अपनी झुग्गी में नहीं ठिठुरेंगे। कई सर्दी झुग्गी में ही तिरपाल से ढंकते-ढंकते ही गुजार दी थी, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी सर्द हवाएं तिरपाल को इधर-उधर कर अंदर प्रवेश कर जातीं लेकिन इस सर्दी में वह अपने घर में पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण माया देवी के लिए एक नई रोशनी लेकर आई है। प्रदेश सरकार अंत्योदय के संकल्प के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। शिकोहाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत असुआ में रहने वाली माया देवी पति की आकस्मिक मौत के बाद दुखों में डूब गई थी। दो छोटे बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी और रहने के लिए कोई पक्का मकान न होना सबसे बड़ी समस्या थी। माया देवी अपने परिवार के साथ...