चतरा, जनवरी 14 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के गोदोबार गांव स्थित सहारा कंपनी के कार्यालय को खाली कर उसका सामान ले जाने आए लोगों को सहारा कंपनी के पॉलिसी धारकों का विरोध का सामना करना पड़ा। बुधवार को लंबे समय से बंद पड़े सहारा कार्यालय को हमेशा के लिए बंद कर उसका सामान ले जाने कार्यालय के प्रबंधक हंटरगंज पहुंचे थे। कार्यालय को खाली कर सामान को ट्रक लोडकर जाने ही वाले थे कि काफी संख्या में सहारा कंपनी के पॉलिसी धारक कार्यालय के समीप पहुंचे और कार्यालय को खाली कर सामान ले जाने का विरोध करने लगे। पॉलिसी धारकों का कहना था कि किसी कार्यालय के माध्यम से हम लोगों ने सहारा कंपनी में अपना पैसा जमा किया था। कंपनी के किसी भी प्रकार के सूचना की जानकारी हमें इसी कार्यालय से प्राप्त होता था। ऐसे में कार्यालय के बंद हो जाने के बाद हम कार्यालय के आगे ...