सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन व तबादले की प्रक्रिया के तहत 294 शिक्षकों का जिले के भीतर ही स्थानांतरण कर दिया गया है। यह तबादले बेसिक शिक्षा सचिव प्रयागराज के निर्देशों के अनुसार किए गए हैं, जिसमें स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक उपलब्ध कराने की प्राथमिकता दी गई है। जिले के भीतर तबादले के लिए कुल 479 शिक्षकों ने आवेदन किया था, जिनमें से 294 शिक्षकों को नई तैनाती दी गई है। वहीं 185 ऐसे शिक्षक रहे, जिन्हें उनकी वरीयता या विकल्प के अनुरूप विद्यालय उपलब्ध न होने के कारण तबादला नहीं मिल सका। प्रक्रिया के तहत विशेष रूप से उन प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी गई है, जहां छात्र संख्या कम थी और शिक्षकों की संख्या अधिक थी। इस...