सहारनपुर, जून 1 -- सहारनपुरक। सहारनपुर में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर लगा जुर्माना जमा नहीं हो पा रहा है। मिलावटखोर, कोर्ट से लगे जुर्माने की राशि जमा नहीं कर रहे हैं लिहाजा खाद्य सुरक्षा अफसरों को आरसी जारी करनी पड़ रही है। सहारनपुर जिले में बीते साल 210 लोगों की करीब 53 लाख की आरसी काटनी पड़ी है। खास है कि जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले बेख़ौफ अपना काम कर रहे हैं। दूध व उससे बने पदार्थ व मिठाई ही नहीं बल्कि खाद्य तेल, मिर्च मसाले और यहां तक कि सब्जियों तक में मिलावट आम हो चली है। आलम यह है कि खाद्य प्रशासन की कार्रवाई बेमानी बनती दिख रहीं हैं। उस पर अब यह नया शिगूफा कि एडीएम कोर्ट आदि से लगा जुर्माना तक भी जमा नहीं हो रहा है और बड़े पैमाने पर आरसी जारी करनी पड़ रही है, अपने आप में मिलावटखोरों पर अंकुश का सच बताने को पर...