सहारनपुर, अगस्त 27 -- सहारनपुर में गुप्ता बंधुओं के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तकरीबन पांच घेटे तक छानबीन की। टीम के सदस्यों ने आवास के लगभग सभी हिस्सों को खंगाला। सूत्रों की मानें तो आवास से टीम कई अहम दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है। स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी से इनकार किया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार दोपहर में सहारनपुर पहुंची। टीम गुप्ता बंधुओं के मिशन कम्पाउंड स्थित आवास के अंदर चली गई। किसी को भी आवास में आने-जाने की अनुमति नहीं थी। टीम ने आवास को चारों ओर से लॉक करके करीब पांच घंटे तक दस्तावेजों को खंगाला। सूत्रों की मानें तो साउथ अफ्रीका में में हुए कथित घोटाले को लेकर भारत सरकार को मिले कानूनी अनुरोध के आधार पर टीम सहारनपुर पहुंची थी। भारतीय मूल के गुप्ता बंधुओं के तीन भाइयों अतुल, अजय और रा...