सहारनपुर, दिसम्बर 21 -- सहारनपुर। गंगोह थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने रविवार सुबह मुठभेड़ में एक लाख रुपये इनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद को ढेर कर दिया। कुख्यात जिला सुल्तानपुर में अधिवक्ता की हत्या कर वर्ष 2023 से फरार चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान कुख्यात का एक साथी भागने में कामयाब रहा। बदमाश सिराज के खिलाफ विभिन्न जिलों में 30 मुकदमे दर्ज थे। एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश सिराज अहमद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से होते हुए सहारनपुर पहुंचा है। बदमाश फिलहाल गंगोह थाना क्षेत्र में मौजूद है। एसटीएफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख बदमाश सिराज ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एसटी...