सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रतिष्ठित अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले का जिम्मा सहारनपुर को सौंपा गया है। यह मुकाबला 24 से 27 दिसंबर तक बिहारीगढ़ स्थित सोलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम पहले ही मैदान पर पहुंचकर अभ्यास कर रही है। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) द्वारा पहले भी बीसीसीआई के आयोजनों का सफल संचालन किया जा चुका है, और इस बार भी उत्कृष्ट सुविधाओं और बेहतर आयोजन की सराहना की जा रही है। एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने इसे सहारनपुर के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि यह कूच बिहार ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल की मेज़बानी जनपद के क्रिकेट ढांचे और वर्षों की मेहनत का परिणाम है। एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता न...