सहारनपुर, जनवरी 15 -- सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को मतणगना होगी। इसकी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया। 11 पदों पर दोनों गुटों के 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 1852 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी ने बताया कि 11 पदों पर 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 17 जनवरी को सुबह नौ बजे से मतों की गिनती शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इस वर्ष के चुनाव में ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर ग्रुप के प्रत्याशियों के सामने प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच और जागरूक अधिवक्ता मंच के प्रत्याशी गठबंधन के रूप में...