लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर बनाए जा रहे उत्पादों को लेकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं में मांग बढ़ी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर हजारों समूह सदस्यों द्वारा बाजार की मांग के अनुसार डिजाइनर दिए एवं मोमबत्तियों के साथ त्योहार से संबंधित विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार जा रहे हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि शहरों की तर्ज पर समूह के बने उत्पादों के अलग-अलग तरह के गिफ्ट हैंपर तैयार कराए जा रहे हैं। समूह के उत्पादों को संग्रहित कर एक कॉफी टेबल बुक भी तैयार की जा रही है, जिससे समूह सदस्यों के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके, साथ ही साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उनके उत्पादों को बिक्री क...