बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया। जिले में बिजली से जुड़ी समस्या और शिकायतों के साथ ही दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए बिजली विभाग की ओर से कंट्रोल रुम को सक्रिय किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया है कि आपात स्थिति में कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9453048337 तथा 9453048337 पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है। उनका कहना है कि तार टूटने के साथ ही अन्य किसी भी समस्या की सूचना उक्त नम्बरों पर दी जा सकती है ताकि समय पर मदद और कार्रवाई हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...