लखनऊ, जनवरी 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों के मिलान कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है। 15 जनवरी को सर्वाजनिक अवकाश होने से इस दिन के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का मिलान 12 फरवरी और इस दिन दूसरी पाली में अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान 13 फरवरी को 10 बजे से होगा। इसके बारे में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। लिखित परीक्षा के आधार पर 3475 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलान के लिए पात्र पाया गया है। प्रमाण पत्रों का मिलान रोजाना दो पालियों पूर्वाह्न 10 और अपराह्न 1.30 बजे से होगा। हर पाली में 100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्रमाण पत्रों का मिलान मंगलवार से शुरू हो रहा है।

हिंद...