मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी बैठक एवं विभागीय कार्यशाला का आयोजन शहर के एक होटल सभागार में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए सुरेन्द्र राय, ओ.एस.डी. एवं सहायक औषधि नियंत्रक, पटना, मधुबनी सहित सभी औषधि निरीक्षक पहुंचे। कार्यशाला में उन्होंने औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के नियमों, उनके अनुपालन, वर्तमान में हो रहे बदलाव तथा केमिस्टों के दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की। संगठन के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार ने मिथिला परंपरा के अनुसार अतिथियों का माला, पाग एवं दोपट्टा से स्वागत किया। इस मौके पर जिला सचिव जगजीवन यादव, कोषाध्यक्ष पिकु कुमार, संगठन सचिव गगन राय, उपाध्यक्ष नवीन कुमार एवं संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने अपने विचार रखते हुए के...