कुशीनगर, जुलाई 14 -- कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इन्दरपुर चौराहे पर स्थित एक मिल्क कार्नर की दुकान से सहायक आयुक्त ख़ाद्य अधिकारी द्वारा पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। रविवार की देर शाम इन्दरपुर चौराहे पर स्थित मिल्क कार्नर की दुकान पर पहुंचे सहायक आयुक्त ख़ाद्य अधिकारी ने पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, जिससे चौराहे पर स्थित अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस बाबत सहायक आयुक्त ख़ाद्य अधिकारी प्रदीप राय ने बताया की सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा और मिलावट पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...