लखनऊ, अगस्त 26 -- रमाबाई अम्बेडकर मैदान के पास शहीद पथ पर सोमवार को परिवार संग जा रहे सहायक आबकारी आयुक्त की कार में पीछे से आ रही टैक्सी ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पीड़त की शिकायत पर आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सहायक आबकारी आयुक्त सुनील कुमार सोनकर सोमवार को कार से कानपुर स्थित अपने घर से गोमतीनगर स्थित मैक्स हॉस्पिटल आ रहे थे। साथ में उनकी पत्नी और बेटी भी थी। वह रमाबाई अम्बेडकर मैदान के पास शहीद पथ पर पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही टैक्सी ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से सहायक आबकारी आयुक्त की कार क्षतिग्रस्त हो गई। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...