गिरडीह, दिसम्बर 13 -- बेंगाबाद। मोतीलेदा के कोल्हासिंघा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि विद्यालय में पारा शिक्षक पद पर पदस्थापित रहे नरेश कुमार वर्मा और अवधेश कुमार वर्मा का सहायक आचार्य शिक्षक पद पर चयन हो गया है। इसके बाद दोनों शिक्षकों का अन्य विद्यालय में स्थानांतरण भी कर दिया गया है। इस बाबत विद्यालय की और से समारोह का आयोजन कर दोनों को ससम्मान विदाई दी गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दोनों शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल के बच्चों को एक नई दिशा दिखाने का काम किये और कड़ी मेहनत के बलबूते दोनों शिक्षकों ने सहायक आचार्य शिक्षक बनने का गौरव प्राप्त किया। सम्मान समारोह के मौके पर फूल माला, अंग वस्त्र, कलम, डायरी सहित कई अन्य सामान देकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के ...