पाकुड़, अगस्त 14 -- पाकुड़। परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरूण कुमार एक्का ने समाहरणालय स्थित सभागार में सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर चल रहे जिला स्तरीय काउंसलिंग कार्य का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान परियोजना निदेशक ने इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (01-05 वर्ग) तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (6-8 वर्ग) पद के लिए चल रहे काउंसलिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि सरकार का आदेश विज्ञापन प्रकाशन में दिए गए मानदंड तथा नियुक्ति नियमावली के नियमों को शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में परियोजना निदेशक ने अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु बनाए गए हेल्प डेस्क द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। दस्तावेजों का किया जा रहा है सत्यापन... काउंसलिंग में श...