रांची, अगस्त 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। सहायक आचार्य संवर्ग के तहत कक्षा 6 से 8 के गणित एवं विज्ञान के सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों की जिलास्तरीय काउंसिलिंग शुक्रवार को होगी। सफल व अनुशंसित कुल 129 अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए दिशा-निर्देश एवं शेडयूल की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.ranchi.nic.in पर दी गई है। काउंसिलिंग समाहरणालय भवन ए ब्लॉक कमरा संख्या जी-14 और जी-15 में होगी। क्रमांक संख्या 1 से 65 गणित एवं विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग सुबह 10:30 बजे से होगी। क्रमांक 66 से 129 तक के लिए काउंसलिंग दोपहर 2.30 बजे से होगी। चयनित अभ्यर्थी को निर्धारित समय, तिथि, स्थान पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक चयनित अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा...