गिरडीह, अक्टूबर 12 -- बिरनी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार तारकेश्वर मांझी आकाशवाणी रांची के सहायक अभियंता ने बिरनी स्थित रेडियो जागृति 90.4 एफएम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रेडियो जागृति के निदेशक राजेश प्रसाद वर्मा सहित स्टेशन के सभी सदस्य एवं कर्मियों से मुलाकात की। बैठक के दौरान तारकेश्वर मांझी ने रेडियो पर प्रसारित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली और उनके संचालन, तकनीकी व्यवस्था एवं प्रसारण गुणवत्ता को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो ग्रामीण समाज के विकास में एक सशक्त माध्यम है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और जागरूकता से जुड़ी जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाती है। इस अवसर पर वर्मा ने संस्था के समक्ष आनेवाली कठिनाईयों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष बरसात के मौसम म...