मिर्जापुर, जनवरी 14 -- मिर्जापुर। सत्रह जनवरी को आयोजित होने वाली सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन कराने के उद्देश्य से बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा सहायक अध्यापक प्रारंभिक परीक्षा नकलविहीन कराना सभी का दायित्व है। डीएम ने सबसे पहले आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा निकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा कराने की सबसे अहम दायित्व केंद्र व्यवस्थापक का होता है। साथ ही जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के अन्दर किसी भी इलेक्ट्रानिक मोबाइल, स्मार्ट घड़ी, ब्लूथटूथ अथवा अन्य कोई संदिग्ध लेकर प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया...