बदायूं, जनवरी 25 -- बिनावर, संवाददाता। क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा। सूचना मिलने पर पुलिस ने अध्यापक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया, लेकिन बाद में पीड़ित परिवार ने समझौता कर लिया और कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। ग्रामीणों ने भी बताया कि अध्यापक की साफ सुथरी छवि है। वे वजह आरोप लगाए गए हैं मामला बिनावर थाना क्षेत्र के ब्लॉक सलारपुर के एक प्राथमिक विद्यालय का है। छात्रा ने अपने माता-पिता को बताया कि विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं। यह बात सुनते ही परिजन विद्यालय पहुंचे और अध्यापक पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सहायक अध्यापक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने विद्यालय में उपस्थित अन्य छात्र-छात्रा...