मथुरा, दिसम्बर 28 -- कैंट स्थित सिद्धपीठ काली देवी मंदिर में गुप्त नवरात्री के दौरान आज सातवें दिन पंच कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ में भक्तों ने मंत्रोंच्चारण के मध्य यज्ञ में विधी विधान से आहूतियां दी। माता रानी से मंगल कामना की प्रार्थना कीँ मंदिर का वातावरण पूरी तरह से भक्ति मय हो रहा है। इस दौरान मां के भक्त अपनी आराध्या के दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त कर हैं। मंदिर के महंत दिनेश चतुर्वेदी नौघर वाले ने बताया कि जनश्रुति में अश्वनी मास की शारदीय नवरात्र एवं चैत्र की वासंतिक नवरात्र ही प्रसिद्ध हैं। परन्तु तान्त्रोक्त पूजन एवं विशेष कामना की पूर्ति के लिए इन दो नवरात्रों के मध्य में ही दो गुप्त नवरात्रियों भी हैं। जिनमें एक आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होती है एवं दूसरी पौष शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होती है। पौष नवरात्रि में मकर संक्...